अमेरिकन कंपनी नेक्स्टजेन इंक ने गुजरात में 10 हजार करोड़ के निवेश से सेमीकंडक्टर फैब और ऑप्टो यूनिट स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को गांधीनगर में आयोजित गुजरात सेमीकनेक्ट कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव मोना खंडार ने बताया कि Nextgen inc गुजरात में स्थापित करने वाली इस यूनिट को दो साझेदारों के साथ एक जापान की हिताची और ताईवान की सालिडलाइट कंपनी के साथ साझेदारी के साथ अपनी यूनिट धौलेरा SIR में स्थापित करेगी। इससे पहले धौलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन में टाटा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड ताईवान की चिप निर्माता PSMC के साथ मिलकर 91 हजार करोड़ के बड़े निवेश के साथ सेमी कंडक्टर चिप प्लांट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है जहां से इसी साल अक्टूबर माह में चिप उत्पादन की पूरी सम्भावना है । शॉर्टली धौलेरा में अमेरिकन कंपनी जेबील इंक भी अपने चिप टेस्टिंग एवं पेकेजिंग प्लान्ट के निर्माण का कार्य भी शुरू करने जा रही हैं।
Know More Visit- https://www.dholeraprime.com/dholera-smart-city-latest-news-updates/
Leave a comment